June 3, 2023


Big breaking:उत्तराखंड में इस अधिकारी ने किया था नियुक्ति में खेल,आज हो गई जेल

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी



पौड़ी पुलिस ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्टार को गिरफ्तार किया है इनिजिनियरिंग कॉलेज के पूर्व रजिस्टार संदीप कुमार के विरुद्ध तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव संजीव नैथानी ने थाना कोतवाली पौडी पर एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी दर्ज शिकायत में संदीप कुमार के विरुद्ध संस्थान में वर्ष 2018-19 में हुई शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर हुई नियुक्ति एवं साक्षात्कार प्रक्रिया के महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज को गायब करने के आरोप लगाये गये थे इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पौडी में धारा 409/477ए पर संदीप कुमार के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया था इस प्रकरण की विवेचना थाना स्तर पर प्रारम्भ की गई थी जबकि प्रारम्भिक जांच के दौरान ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए शासन स्तर से उच्चस्तरीय एस0 आई 0टी टीम को इस जाँच के आदेश पारित किये गए, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल की अध्यक्षता में एस0आई0टी गठित की गई और एस0आई0टी प्रकरण की जांच में जुट गई गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न दस्तावेजो की जाँच के साथ ही साथ संस्थान के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों के बयान भी अंकित किये गये एस0 आई0टी0 द्धारा की गई जांच में पाया गया कि वाकई कॉलेज के पूर्व रजिस्टार संदीप कुमार ने कॉलेज में शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर हुई नियुक्ति और साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिए गए जिस पर पुलिस टीम ने अब संदीप कुमार को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है, संदीप कुमार को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X