big breaking:देहरादून में इस जगह मिली पाकिस्तान के झंडे होने की सूचना, मचा हड़कंप, सच निकला कुछ और: देखें वीडियो

शेयर करें

विकासनगर:=शंकरपुर में लाॅ कॉलेज के पास एक घर में पाकिस्तानी झंडा लगा होने की सूचना पर मचा हड़कंप, सच निकला कुछ और
बताते चलें ब्रहसपतीवार को शंकर पुर लाॅ कॉलेज के पास एक झोपड़ पट्टी जैसे मकान पर पाकिस्तानी झंडा लगा होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सहसपुर थाना पुलिस तुरंत दौड़ पड़ी जाँच पड़ताल में झंडा पाकिस्तान का होना नहीं पाया गया दरअसल पुलिस के होश तब उडे जब एक वीडियो वायरल हो गया सहसपुर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो झंडा पाकिस्तान का नही बल्कि बरेली की किसी संस्था विशेष का झंडा है। जिसपर उर्दू में कुछ लिखा था। हालांकि पुलिस ने एहतियातन किसी विवाद के होने के दृष्टिगत झंडा उतरवा दिया। दरअसल सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुआ उसमें एक व्यक्ति झंडे को पाकिस्तान का होना बता रहा था साथ में भारत का झंडा भी लगा हुआ था जिसके बाद झंडे को संदिग्ध मानते हुए बिना सही जानकारी के पाकिस्तानी झंडे के रूप में सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया‌। जैसे ही पुलिस को इसकी खबर लगी तो सहसपुर थाने से थानाध्यक्ष गिरीश नेगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होने बताया कि यह घर जूली नाम के एक व्यक्ति का है जो कि एक एक आपराधिक मामले में फरार चल रहा है और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी का रहने वाला है।









About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *