Big breaking:भाजपा नेताओं की अब होगी सोशल मीडिया रेटिंग, सांसद विधायकों पर है खास नजर इस खबर को भी पढ़े 👈👈👈👈👈👈
B
समस्तीपुर. जिले की वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कशोर गांव के रहने वाले मुकेश पासवान रातों रात करोड़पति बन गए हैं. मुकेश ने ड्रीम 11 (Dream 11) में 49 रुपये लगाकर 2 करोड़ रुपए जीता है. बताया जाता है कि जब मुकेश यूट्यूब पर ड्रीम 11 के विजेता के बारे में देखता था तो उनके मन में भी इसे खेलने की चाहत जागी,
Big breaking:उत्तराखंड में फिर गरमाई सियासत कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक के भाजपा में जाने की सुगबुगाहट तेज इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
जिसके बाद से ही मुकेश ड्रीम 11 में रुपये लगा कर टीम को चुनता था और 1 नंबर में आने की राह देखता रहता था. लेकिन कई सालों तक मुकेश को इस में कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद मुकेश ने गेम खेलना बंद कर दिया.
बक्शे नहीं जाएंगे त्यूनी हादसे में लापरवाही के दोषी, लापरवाही बरतने वालों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई :इस खबर को पढ़नेके लिए यहा क्लिक करे 👈👈👈👈
Dream11 विजेता मुकेश पासवान ने बताया की साल 2017 में हमने खेलना स्टार्ट किया था. परंतु काफी दिनों तक इससे कुछ फायदा नहीं हुआ.जिसके बाद बीच में बंद कर दिए थे. उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन जब लोगों को करोड़ों जीतने का वीडियो यूट्यूब पर देखते थे तो हमें भी ख्वाहिश थी कि हम भी एक दिन इस dream11 के माध्यम से करोड़ों रुपये जीतेंगे. जिसके बाद हमने फिर खेल शुरू कर दिया. वर्ष 2021 में हम 5 लाख रुपए जीते. जिसके बाद हमें और हौसला मिला और हमने खेल जारी रखा. जिसके बाद फिर हम 2022 में 2 लाख रुपए जीते. इसके बाद लगातार प्रयास करते रहे और फिर 2023 में 2 करोड़ रुपए जीते’
प्रदेश भर में घनसाली “दीपक फीलिंग स्टेशन” को ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी और क्वांटिटी के लिए मिला द्वितीय पुरस्कार इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
छोटे भाई ने दी करोड़पति होने की जानकारी
11 अप्रैल को प्रत्येक स्कूल में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सवः डॉ. धन सिंह रावत इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुकेश पासवान ने बताया कि जब हमें विनर होने की जानकारी अपने छोटे भाई के दोस्तों से मिली तो हम काफी उत्साहित होकर इस ऐप को खोलें और फिर जब देखा कि वॉलेट में 2 करोड़ आ चुका है. जिसके बाद हमारे परिवार के लोगों में काफी खुशी की माहौल छा गया. बता दे कि मुकेश के पिता दीपक पासवान समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाने में चौकीदार है.