Big breaking: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की यहां से हुई गिरफ्तारी

0
शेयर करें

आखिर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने बडी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया मीडिया सूत्रों के मुताबिक मोगा पुलिस ने रोने वाले गुरुद्वार से अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उसके साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया आपको बता दें कि अमृतपाल के खिलाफ एनएसए लगाया गया है।
पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. पहले यह भी कहा जा रहा था की अमृतपाल सिंह ने देर रात मोगा पुलिस के सामने सरेंडर किया है लेकिन बाद में पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसे मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे से पकड़ा गया है, जहां उसे पुलिस उसे अमृतसर ले गई है. अमृतपाल को पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ लेकर निकल गई है. उसे बठिंडा एयरपोर्ट से स्पेशल प्लेन से डिब्रूगढ़ लाया जा रहा है. बठिंडा एयरपोर्ट पर ही उसका मेडिकल चेकअप हुआ है. 

पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि आज सुबह पौने सात बजे अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. हमें इंटेलिजेंस मिला था कि वह गुरुद्वारा के अंदर मौजूद है, जिसके बाद पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में हमने पूरे गांव को घेर लिया था. हमने गुरुद्वारे की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. अमृतपाल की गिरफ्तारी एनएसए के तहत हुई है. 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X