Big breaking: बद्रीनाथ से लखपत सिंह बुटोला बढ़ रहे हैं लक्ष्य की तरफ, भाजपा की बड़ी टेंशन

देहरादून। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की गई। 8.30 बजे से ईवीएम के पहले राउंड की गणना शुरू हुई। बद्रीनाथ में पहले चरण की मतगणना में कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे हैं।

electronics

पीजी कालेज गोपेश्वर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा उप चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है। ठीक 8 बजकर 30 मिनट से ईवीएम के पहले राउंड की गणना शुरू होगी

पहले चरण के मतगणना परिणाम

1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी-1726

2 लखपत बुटोला- कांग्रेस-1921

3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 38

4 नवल खाली-निर्दलीय. – 110

5 नोटा नोटा – 59

कुल वोट-3854