Big breaking:डेंगू जांच मामले में नया मोड, पैनेशिया अस्पताल ने नोटिस के जवाब का किया बड़ा खुलासा

शेयर करें

देखी pdf फाइल

देहरादून: देहरादून में प्रशासन ने चार प्रसिद्ध लैबों को डेंगू की प्लेट्स की गड़बड़ी में नोटिस भेजा था जिसमें कैलाश हॉस्पिटल, सिनर्जी हॉस्पिटल, सविता गोयल लैब, और साथ ही पैनिशिया अस्पताल की लैब भी शामिल था जिसमें वहीं, पेनिशिया अस्पताल पर आरोप लगे हैं कि पैथोलॉजी लैब में डेंगू के भर्ती
मरीज की 10,000 प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट दी गई। सरकारी लैब से क्रॉस चेक करने पर प्लेटलेट्स 32,000 पाई गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल को नोटिस भेजा था वहीं

अस्पताल के इंचार्ज डॉ. सुनील भट्ट ने रैबार पहाड़ का को बताया कि हमने नोटिस का जवाब सीएमो ओफिस को शनिवार को भेज दिया था। साथ ही भट्ट ने बताया की मरीज दिनांक 06/09/2023 को पैनेशिया अस्पताल में, समय – 09:25 बजे सांय पर भर्ती हुआ था, जिस समय मरीज अभिजीत की 7000 प्लेट‌लेट्स काउंट की रिपोर्ट आई थी और फिर मरीज श्री अभिजीत को BLOOD GROUP – B +ve एक जंबो बैग की यूनिट का दिनांक 7/09/2023 समय 2:30 बजे दोपहर को जंबो बैग ट्रांसफ्यूजन किया गया। दिनांक 7/9/23 को सुबह 10 बजे प्लेटलेट्स काउंट 10,000 आयी। इसके बाद मरीज के तीमारदार ने अपनी मर्जी से इसी दिन सांय 1 बजकर 42 मिनट पर प्लेटलेट्स जांच कराई जिसमें यह 17,000 आयी।

प्लेटलेट काउंट में बदलाव आता है


एक तो प्लेटलेट्स के जमने को एग्लूटिनेशन के रूप में भी जाना जाता है, जिससे मशीन द्वारा गलत रीडिंग हो सकती है, जो एक सामान्य प्रयोगशाला घटना है। इससे प्लेटलेट्स में गलत कमी हो सकती है। प्लेटलेट्स का जमना पूर्व-विश्लेषणात्मक त्रुटियों जैसे कि अधिक भरना या कम भरना, के कारण हो सकता है। भरे हुए EDTA ट्यूब, थक्केदार नमूने, या नमूना संग्रह और परीक्षण के बीच समय की देरी।

गैर-प्लेटलेट की उपस्थिति में प्लेटलेट गिनती में गलत वृद्धि देखी जा सकती है

कण (प्लेटलेट्स जितने छोटे), जैसे खंडित एरिथ्रोसाइट्स, न्यूक्लियेटेड कोशिकाओं के टुकड़े, बैक्टीरिया, कवक, लिपिड और क्रायोग्लोबुलिन। मशीन कभी-कभी इन “गैर प्लेटलेट कणों” को प्लेटलेट्स के रूप में गिन सकती है।

पैनिशिया अस्पताल द्वारा सीएमो ओफिस को दिया गया जबाव

सेवा में,

श्रीमान मुख्य चिकित्साधिकारी,

देहरादून, उत्तराखंड |

विषयः कारण बताओ नोटिस (सी० एम० ओ० / आई०डी० पी० एस० पी० डेंगू / 2023- 24/6905) के सम्बन्ध में

महोदय,

मरीज अभिजीत सिंह, दिनांक 06,09,2023 को पैनेशिया अस्पताल में समय – 09:25 बजे सांय पर भर्ती हुआ था, जिस समय मरीज अभिजीत की 7000 प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट आई थी और फिर मरीज श्री अभिजीत को BLOOD GROUP- B+ve एक जंबो बैग की यूनिट का दिनांक 7/09/2023 समय 2:30 बजे दोपहर को जंबो बैग ट्रांसफ्यूजन किया गया। दिनांक 7/9/23 को सुबह 10 बजे प्लेटलेट्स काउंट 10,000 आयी। इसके बाद मरीज के तीमारदार ने अपनी मर्जी से इसी दिन सांय 1 बजकर 42 मिनट पर प्लेटलेट्स जांच कराई जिसमें यह 11,000 आयी।

प्लेटलेट काउंट में बदलाव निम्न कारणों से हो सकता है:-

प्लेटलेट्स के जमने को एग्लूटिनेशन के रूप में भी जाना जाता है, जिससे मशीन द्वारा गलत रीडिंग हो सकती है, जो एक सामान्य प्रयोगशाला घटना है। इससे प्लेटलेट्स में गलत कमी हो सकती है। प्लेटलेट्स का जमना पूर्व विश्लेषणात्मक त्रुटियों जैसे कि अधिक भरना या कम भरना, के कारण हो सकता है। भरे हुए EDTA ट्यूब, थक्केदार नमूने, या नमूना संग्रह और

परीक्षण के बीच समय की देरी । गैर प्लेटलेट की उपस्थिति में प्लेटलेट गिनती में गलत वृद्धि देखी जा सकती है।

• कण (प्लेटलेट्स जितने छोटे), जैसे खंडित एरिथ्रोसाइट्स, न्यूक्लियेटेड कोशिकाओं के टुकड़े, बैक्टीरिया, कवक, लिपिड और क्रायोग्लोबुलिन। मशीन कभी-कभी इन “गैर प्लेटलेट

कणों को प्लेटलेट्स के रूप में गिन सकती है।

भवदीय

पैनेशिया अस्पताल,

धर्मपुर निकट एल आई सी बिल्डिंग देहरादून।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X