Big breaking:पेपर लीक मामले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

शेयर करें









कथित मंगलौर निवासी नेता सहित तीन की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान ने तय किए इनाम





इनाम जारी होते ही बहस पहुंची चरम पर, कथित इनामी के छुपने के लिए भटकते फिरने की मिल रही खबर

परेशान युवाओं की चिंताओं को लेकर कप्तान अजय सिंह भी हैं फिक्रमंद, न्याय दिलाने का जताया भरोसा

बड़ी खबर

पेपर कांड से परेशान नौजवानों की भावनाओं को समझते हुए जांच की पल पल खबर रख रहे पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पेपर कांड में छिपने के लिए दर-दर भटक रहे तीन आरोपियों की मुश्किल कई गुना करते हुए अभियुक्तों पर इनाम राशि घोषित की।

ताजातरीन आदेश करते हुए पुलिस कप्तान ने नामचीन अभियुक्त संजय सहित अनुराग और डेविड पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये ₹25000/- के इनाम घोषित किए।

न्याय तलाश रहे युवाओं के लिए संजीवनी बने इस आदेश के बाद माफिया और उनके गुर्गे परेशान हैं। जल्द सभी वांछित की गिरफ्तारी तय।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *