Big breaking:सदन में अचानक प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी की बिगड़ी तबीयत दून में किया गया भर्ती, डॉक्टर ने बताई ये वजह

शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है स्वास्थ्य विभाग के और नगर निगम लगातार डेंगू के रोकथाम के लिए अभियान चला रहे हैं लेकिन उसके बाद भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं आज विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी की अचानक तबियत बिगड़ गई तेज बुखार और ठंड लगने के कारण विधानसभा की डिस्पेंसरी में है भर्ती कराया गया और अब डॉक्टरों ने उनको दून अस्पताल रेफर कर दिया है।यह जानकारी उनके मीडिया कोऑर्डिनेटर महेश जोशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X