Big breaking: देहरादून में आंधी तूफान और बज्रपात से सातवें फ्लोर का पेंट हाउस तबाह


देहरादून राजधानी दून में देर रात आए तेज आंधी तूफान में वज्रपात भी हुआ है वज्र पात से सहस्त्रधारा रेसीडेंसी का सातवें फ्लोर का पेंट हाउस लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया । रात 2.30 पर तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी इसमें एक पेंट हाउस बुरी तरह तबाह हुआ है जबकि कई वाहन भी टूट गए है
आपको बता दें कल देर रात बहुत तेज बारिश देहरादून में हुई जिससे सहस्त्रधारा के इस अपार्टमेंट में जमकर तबाही हो गई