Big breaking: बॉबी पंवार की रिहाई के लिए टावर पर चढ़ा युवक पुलिस के छूटे पसीने, भाजपा ने बताया सड़यंत्र: देखें वीडियो

0
शेयर करें

बॉबी पंवार की रिहाई को लेकर के नौगांव में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए। युवा के मांग है की बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉर्बी पंवार की बिना शर्त रिहाई की जाए।
सोमवार को नौगाव कांग्रेस नगर अध्यक्ष सोहन रावत अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज के पास लगे बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया सोहन रावत की मांग है की बॉबी पंवार बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल रिहा किया जाय वही फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं,

 

 

पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कराई जाय। वही पुलिस लोगों नौगाव पुलिस टावर के नीचे से सोहन को समझाने बुझाने में जुटी है साथ ही टावर से नीचे उतारने की गुहार भी लगा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रहे भर्ती घोटाले को लेकर युवाओं में खासा रोष है। बेरोजगार युवाओं ने देहरादून में जुलूस प्रदर्शन कर बेरोजगारों को रोजगार देने और भर्ती घोटाले के आरोपियों को जेल भेजने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच बीते दिनों आंदोलन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया

 

 

 

और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को जेल में डाल दिया। इसके बाद पूरे उत्तराखंड में आंदोलन का माहौल बना हुआ है। सोमवार को देर सायं नौगांव में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया उसने बॉबी पंवार के रिहाई की मांग की है।युवक का साफ कहना है कि बॉबी की रिहाई के बगैर वहां टावर से नीचे नहीं उतरेगा। इस बीच वहां सैकड़ों की संख्या में लोग भी जमा हो गए हैं। टावर पर युवक के चढ़ने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं और युवक को टावर से नीचे उतारने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं ।बावजूद इसके युवक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। इधर थानाध्यक्ष पुरोला खजाना सिंह चौहान ने बताया कि युवक से मोबाइल फोन की जरिया वार्ता की जा रही है लेकिन बार-बार फोन काट रहा है।
इधर नौगांव गांवों के सैकड़ों लोगों ने भी युवक की मांग का समर्थन किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X