Big breaking: उत्तराखंड भाजपा के इस विधायक पर सगी बहन ने लगाए धोखाधड़ी से जमीन कब्जाने के गंभीर आरोप : देखें पूरी खबर एक क्लिक पर

शेयर करें

ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इसने ठगा नहीं – अब सगी बहन ने लगाए धोखा धडी कर संपत्ति कब्जाने का आरोप –

रूडकी विधानसभा से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की मुश्किलें अब बढती हुई नजर आ रही है अब तक उन पर अलग अलग जगह पर लोगो की सम्पति कब्जाने के आरोप लगते रहे है लेकिन अब मामला बड़ा ही गंभीर नजर आ रहा है अब शहर के आम लोग नहीं और नाही प्रदीप बत्रा के समाज यानी की पंजाबी समाज के लोग पीड़ित नजर आ रहे है बल्कि इस नए मामले में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की सगी बहन प्रदीप बत्रा की दबंगई से पीड़ित नजर आ रही है प्रदीप बत्रा की बहन का आरोप है की प्रदीप बत्रा के द्वारा वसीयत में धोखा धडी कर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर लिए गए है और कीमती संपत्ति को अपने पुत्रो और बेटी के नाम दर्ज करवा ली गई है प्रदीप बत्रा की पीड़ित बहन का आरोप है की उन्होंने धोखा धडी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट में मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दे दिए है

बता दे की बीती रात सिविल लाइन स्थित एक होटल में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की दिल्ली निवासी बहन अंजू कपूर के द्वरा उत्तराखंड की बेटी और जेसीबी पार्टी की हरिद्वार लोक सभा प्रभारी भावना पाण्डेय और अपने वकील के साथ प्रेसवार्ता की गई है जिसमे उनके द्वरा प्रदीप बत्रा पर आरोप लगाया गया की प्रदीप बत्रा के द्वरा धोखा धडी करते हुए पारिवारिक सम्पति की वसीयत पर बहन अंजू कपूर के फर्जी हस्ताक्षर कर अपने पुत्रो और बेटियों के नाम संपत्ति करा ली गई है आरोप है की जिस समय

About Post Author

1 thought on “Big breaking: उत्तराखंड भाजपा के इस विधायक पर सगी बहन ने लगाए धोखाधड़ी से जमीन कब्जाने के गंभीर आरोप : देखें पूरी खबर एक क्लिक पर

Comments are closed.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X