जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना मिल रही है।
भारी बारिश के चलते 1 अगस्त को भी नहीं खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी इस खबरको पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली और लिनचोली में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पैदल मार्ग पर आवाजाही भी बंद हो गई है। भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि गौरीकुंड बाजार को खाली करवाया जा रहा है। वहीं टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के दो तीन गांव में बादल फटने की सूचना। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम रवाना हो गई है। वहीं लगातार बारिश भी जारी है।
सावधान: जखोली बुढ़ना में गुलदार की दहशत 11 वर्षीय बालक पर गुलदार ने किया घात लगाकर हमला इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में आज देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन, NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश से मकान की छत गिरने से दो बच्चे जिंदा दफन
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी में भारी बारिश से एक पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया।
उत्तराखंड के सभी कोचिंग सेंटरों की जांच की संयुक्त चेकिंग कार्रवाई जारी, नियमों का पालन ना करने वालों पर होगा कडा एक्शन वीडियो जारी कर कड़ा संदेश दे गए एमडीडीए के उपाध्यक्ष तिवारी: देखें वीडियो इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हादसे में घर पर आए एक मेहमान सहित दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल बदराबाद पुलिस और रुड़की से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है। बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाने की तैयारी चल रही है।
*