June 6, 2023


बड़ी खबर: जर्मनी जाने से पहले 74 तबादलों में प्रेमचंद अग्रवाल ने दिखाई जल्दी बाजी लेकिन सीएम धामी नहीं हुई राजी, तबादले हुए निरस्त

शेयर करें



देहरादून। इस वक्त देहरादून से बड़ी खबर आ रही है, जहां 74 स्थानांतरण के आदेश को महज 24 घंटों के भीतर ही निरस्त कर दिया गया है। ये स्थानांतरण मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agrawal) के शहरी विकास विभाग के अंतर्गत आते हैं। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि यह ताबदले मंत्री के जर्मनी जाने से पूर्व एक दिन पहले किये गए। जिन्हे आज मुख्यमंत्री ने निरस्त कर दिया है। चर्चा यह भी है कि यह तबादले जर्मनी से लौट जाने के बाद बाद भी किये जा सकते थे, लेकिन ऐसी जल्द बाजी क्यों,

गत दिवस नगर निगम व नगरपालिकाओं में तैनात 74 कार्मिकों का ट्रांसफर किया गया था। जिसे एक दिन बाद ही आज रविवार को निरस्त किया गया है। हालांकि इन तबादलों को क्यों निरस्त किया गया है। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X