June 3, 2023


BigBreaking: अचानक लगी यात्रियों से भरी बस में आग…..फिर, देखिए वीडियो

शेयर करें

महेश रावत
चकराता। कटा पत्थर यमुनोत्री मोटर मार्ग पर भीम खडड के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचाक यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। बस चालक की सूझबूझ से समय रहते सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में आग इतनी तेजी से लगी कि पलक झपकते ही बस पूरी जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची कालसी पुलिस और दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X