June 5, 2023


Big breaking-बेरोजगार युवक ने पैसों के लालच में किया रिश्तो का कत्ल-बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला पड़ोस का नाती

शेयर करें

कुलदीप बिष्ट पौड़ी

बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला पड़ोस का नाती, घटना के 24 घंटों के अंदर सीओ सदर पौड़ी ने किया खुलासा।



कोतवाली पौड़ी के पाबौ छेत्र के ग्राम बगड़ में एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या व लूटा प्रकरण सामने आया था जिसको लेकर पौड़ी कोतवाली पुलिस ने महिला के बगल में रहने वाले महिला के रिश्ते में नाती को पाबौ के पास से गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस से पूछताछ के बाद आरोपी ने कबूल किया कि वह घड़ी मजदूरी करता था जिससे उसका गुजर-बसर नहीं हो पा रहा था जिसके बाद अभियुक्त ने अपने ही पड़ोस की बुजुर्ग महिला के घर में लूट करने का प्लान बनाया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए बुजुर्ग महिला के घर में गया जिसके बाद बुजुर्ग महिला द्वारा उसे रोकने पर सामने पड़े डंडे से उसने बुजुर्ग महिला के सर पर वार किया और लूट करके फरार हो गया।वही सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गांव का ही रहने वाला है गिरफ्तार कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। बुजुर्ग महिला के घर से लूटा गया सामान भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X