June 6, 2023


एक्शन में दिख रही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य- अफसरों को दी हिदायत समय पर करें जनता का कार्य

शेयर करें



समय से सभी अधिकारी व विभागीय कर्मचारी पहुंचे प्रतिदिन अपने-अपने कार्यालय,लापरवाही और जनता से बेरुखी नहीं कि जाएगी बर्दाश्त,भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्यवाही:-रेखा आर्या

अब राशन की दुकानों में मिलेगा फोर्टीफाइड नमक और अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ:-रेखा आर्या

अन्तोदय के तहत गरीब महिलाओ को तीन एलपीजी सिलेंडर देने के प्रस्ताव को भी बनाने को दिए आदेश ।* .


आज विधानसभा में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा परिसर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राशनकार्ड धारकों से संबंधित समस्याओं व राशनविक्रेताओ की समस्याओ के निराकरण को भी दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना राज्य खाद्य योजनाओं की जानकारी भी मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली । वहीं उन्होंने खाद्य की आपूर्ति की समस्याओ को भी दूर करने के निर्देश दिए|
वहीं राशन की दुकानों को CSC सेन्टर्स के रूप में काम करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया। खाद्य आपूर्ति व नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य जी ने बाट-माप तोल विभाग को भी राज्य उपभोगताओं के हितों को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X