सावधान: जखोली बुढ़ना में गुलदार की दहशत 11 वर्षीय बालक पर गुलदार ने किया घात लगाकर हमला

रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

electronics

बुढ़ना गांव के 11 बर्षीय बालक पर विद्यालय जाते समय गुलदार ने किया हमला।

इस घटना से पूरे क्षेत्र मे फैल गया दहशत का माहौल।
जखोली क्षेत्र मे लगातार गुलदार का हमला लगातार जारी है,कभी गौशालाओं को तोड़कर मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है ।और कभी इन्सानों पर हमलाकर रहा है।
ज्ञात हो कि जखोली विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ना का रहने वाला 11 साल का बच्चा
अनीश सिह रावत पुत्र स्व० महावीर सिह रावत बुढ़ना अनीश सिह आज सुबह राजकीय अटल आदर्श इंटर कालेज बुढ़ना पढ़ने जा रहा कि रास्ते मे विद्यालय जाते समय घात लगाये गुलदार ने अनीश पर हमला कर दिया ।गुलदार ने बच्चे के बायें हाथ की उगंलियो मे नहर नाखून से हमला कर दिया जिस कारण से वो जख्मी हो गया। अनीश रावत पर गुलदार के हमले की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र मे दहशत
फैल गयी।वही प्रधान बुढ़ना आरती नैथानी ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी ।
वही वन विभाग की टीम घटना स्थल को रवाना हो गयी।