June 3, 2023


Big breaking- दून मेडिकल कॉलेज ने 400 से ज्यादा करोना योद्धाओं को हटाया- देखें पूरी लिस्ट

शेयर करें

देशभर में कोरोना ने 2020 और 21 में हजारों लोगों को अपनी जद में ले लिया, इस दौरान कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी। वहीं उसी दौरान उत्तराखंड के बड़े मेडिकल कॉलेजों में से एक दून मेडिकल कॉलेज में 400 से ज्यादा लोगों को संविदा में भर्ती किया गया था ताकि कोरोना की लहर से लड़ा जा सके और अब उन सभी को हटा दिया गया है।

इस लिस्ट में स्टाफ नर्स सहित लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं



देखें आप भी पूरी लिस्ट किन-किन लोगों को हटाया गया उनके पद से।

About Post Author



रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X