June 2, 2023


सनसनी- देहरादून कॉलेज के बाहर दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर दोस्त ने की हत्या

शेयर करें

देहरादून। राजधानी में दिनदहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि उसका एक सहपाठी ही उसे जबरन बाइक में बैठाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने तमंचे से छात्रा पर फायर झोंक दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी छात्र फरार हो गया है।
घटना देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज के पास हुई। डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णाननगर ज्वालापुर हरिद्वार यहां दून में कालेज हास्टल में रहती थी। गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कॉलेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी।
बताया जा रहा है कि इसी बीच सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा। उसने छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस पर वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। वह बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग का बता रही है।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X