big breaking-जिला कोर्ट में वारदात को अंजाम देने पहुँचे शूटर मचा हड़कंप

ऊधमसिंह जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर स्थित जिला कोर्ट में हत्या के आरोपियों को पेशी के दौरान छुड़ाने के लिए बदमाशों के आने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को पिस्टल सहित दबोच लिया। पुलिस आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा कर सकती है।
जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में किसी हत्या के आरोपियों को पेशी के दौरान छुड़ाने के लिए बदमाशों के आने की सूचना से पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ओर आनन फानन में आनन फानन में एसपी क्राइम की अगुवाई में भारी फोर्स ने कोर्ट गेट पर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान कोर्ट में आये एक बदमाश की कार से पिस्टल बरामद हो गया। जिसके बाद पुलिस उसको को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी। इसके अलावा कुछ संदिग्ध हिरासत में लिया गया है, जो शूटर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी। पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा कर सकती है।