June 7, 2023


जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF बंकर पर हमला, बुर्का पहनी महिला ने फेंका पेट्रोल बम, वीडियो वायरल

शेयर करें

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुर्का पहने एक शख्स ने सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम से हमला किया। इस हमले में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। यह घटना उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में मंगलवार शाम की है जहां रास्ते से गुजर रहे एक बुर्का पहने शख्स ने सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम फेंक दिया और वहां से फरार हो गई। सीआरपीएफ बंकर पर महिला के पेट्रोल बम फेंकने का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आम दिन की तरह लोग रास्ते पर जा रहे हैं। तभी बुर्का पहने एक महिला वहां से गुजरती है। महिला के हाथ में एक बैग है। सीआरपीएफ का बंकर देखते ही महिला बैग से पेट्रोल बम निकालती है और बंकर पर फेंककर वहां से फरार हो जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंकर पर हमला होते ही सुरक्षाकर्मी पानी से आग बुझाने की कोशिश करते हैं। बंकर पर महिला द्वारा किए गए हमले में राहत की बात यह रही कि इसमें किसी भी जवान को किसी तरह की चोट नहीं आई।



हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। इसके आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश में तेज कर दी है। अभी तक पेट्रोल बम फेंकने वाले शख्स का पता नहीं चल सका है। वीडियो में देखने से यह नहीं पता चलता कि हमलावर पुरुष था अथवा महिला। सीआरपीएफ बंकर पर हमले की खबर मिलते ही इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X