June 2, 2023


नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी के आरोपी राजीव पांडे को पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार

शेयर करें

दिनांक 17.12.2021 को वादी अश्वनी कांत पुत्र किशन लाल निवासी भरतपुर थाना कुंडा जनपद उधम • सिंह नगर व नितेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कुंडा जनपद उधम सिंह नगर के लिखित तहरीर बाबत खुद को राजीव पांडे पुत्र कैलाशपति पांडे निवासी विंग नंबर 3 मकान नंबर 192 प्रेम नगर देहरादून •व अभियुक्त हरि सिंह पुत्र श्री जय किशन सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना कुंडा जनपद अध्यक्ष उधम सिंह नगर द्वारा नौकरी का झांसा देकर व फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर क्रमश: 500000 रू0 व 1210000 रुपए ठगी करने, रुपए वापस मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना कुंडा में दिनांक 17/12/2021 को एफ आई आर नंबर 223/2021 धारा 420/467/468/504/506 भादवी व एफ आई आर नंबर 224/2021 धारा 420/467/468/504/506 भा द वि पंजीकृत हुआ। विवेचना उप निरीक्षक अमित शर्मा द्वारा सम्पादित की गयी। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रतिवादी राजीव पांडे पुत्र कैलाशपति पांडे निवासी विंग नंबर 3 मकान नंबर 192 प्रेम नगर देहरादून को वास्ते पूछताछ थाने लाया गया। पूछताछ में अपराध की पुष्टि होने पर दिनांक 24/02/2022 को समय 02.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।



1-

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X