एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी को एमसीडी चुनावों को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि अगर देश के अंदर चुनाव ही टल गए तो फिर जनता की आवाज क्या बचेगी. भाजपा कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं और दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गए. केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो MCD के चुनाव समय पर करा के और जीत कर दिखाओं, हम राजनीति छोड़ देंगे.