June 6, 2023


बड़ी खबर भाजपा ने डोईवाला और टिहरी का टिकट किया फाइनल

शेयर करें

उत्तराखंड बीजेपी से आज की सबसे बड़ी खबर डोईवाला हॉट सीट से बीजेपी ने भारतीय जनता महिला मोर्चा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत का टिकट फाइनल कर दिया है दीप्ति रावत कल डोईवाला विधानसभा से नामांकन करेगी उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे


आपको बता दें डोईवाला विधानसभा से कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन पार्टी ने किसी दबाव को ना मानते हुए दीप्ति रावत का टिकट फाइनल कर दिया है घोषणा मात्र औपचारिकता रह गई है , दीप्ति रावत को बता दिया गया है कि उनको कल नामांकन करना है साथ ही उन्हें सिंबल भी दे दिया गया है वही टिहरी से किशोर उपाध्याय का टिकट फाइनल है उनको पार्टी द्वारा सिंबल दे दिया गया है जिसको लेकर वह टिहरी पहुंच गए हैं और वहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत भी किया है



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X