June 6, 2023


डबल इंजन सरकार का जनता को मंहगाई का डबल डोज-गैस सिलेंडर हुआ फिर मंहगा

शेयर करें

अप्रैल के पहले ही दिन आज सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर आम जनता को महंगाई का झटका दिया है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक साथ 250 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में की गई है।

गौरतलब हो कि पिछले दो महीनों में, 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के रेट में ₹105 की बढ़ोतरी की गई थी और फिर 22 मार्च को इसकी कीमत में ₹9 की कमी की गई थी। कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस  की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 10 दिन पहले 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जाहिर है इसका असर अब देश में बढ़ती महंगाई पर दिखाई देने वाला है। कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से अब बाहर खाना भी महंगा हो जाएगा।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X