पांवटा साहिब-बल्लूपुर हाईवे को फोरलेन बनाने की कवायद तेज, बजट जारी…सीएम धामी ने केंद्र का जताया आभार

0
शेयर करें

उत्तराखंड में NH-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और 4-लेन के निर्माण के लिए ₹1093.01 करोड़ रुपए स्वीकृत।


देहरादून: NH-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) राजमार्ग को भी फोर लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस राजमार्ग का निर्माण एनएचएआई (NHAI) करेगा. वहीं, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए ₹ 1093.01 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी दे दी है. भविष्य में राजधानी दून को जोड़ने वाले सभी राजमार्ग फोर लेन में तब्दील हो जाएंगे. हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग फोर लेन हो चुका है. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग को फोर लेन करने की कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है. अब बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन बनाया जा रहा है. जिसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बजट भी जारी कर दिया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग के उन्नयन व फोरलेन हेतु वित्तीय स्वीकृति दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय सङक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में रोड़ कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है। गौरतलब है कि NH-72 के पांवटा साहिब – बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और फ़ोर लेन के निर्माण के लिए ₹ 1093.01 करोड़ की लागत प्रस्तावित थी जिसके बाद केंद्र सरकार द्वार इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X