जब से एमडीडीए के उपाध्यक्ष बने बंशीधर तिवारी,तब से एमडीडीए की फिजा बदलने की कोशिश जारी,अब पार्किंग की समस्या से निपटने की बड़ी तैयारी

जब से एमडीडीए के उपाध्यक्ष बने बंशीधर तिवारी,तब से एमडीडीए की फिजा बदलने की कोशिश जारी,अब पार्किंग की समस्या से निपटने की बड़ी तैयारी

electronics

 

देहरादूनः बहुमंजिला पार्किंग पर जोर, बोर्ड में नए सिरे से प्रस्ताव लाएगा एमडीडीए

दून ऋषिकेश में बनेगी पार्किंग, विकासनगर में पार्किंग बनाने को खरीदी जाएगी जमीनई

Iगरीबों के आवास के लिए शेल्टर फंड के शासनादेश पर बोर्ड में लगेगी मुहरI

राजधानी से लेकर आसपास के शहरों तक पिछले कुछ सालों में तेजी से हुए विकास के साथ ही बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या के चलते जाम एक प्रमुख समस्या बन गया है।

लंबे समय से योजनाएं तो बनीं लेकिन धरातल पर नहीं उतर सकीं। अब एमडीडीए इस समस्या के समाधान के लिए आगामी एक अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में नए सिरे से दून-ऋषिकेश की पार्किंग के लिए 279 करोड़ की पार्किंग का संशोधित प्रस्ताव लाएगा। साथ ही बोर्ड में विकासनगर में पार्किंग के लिए जमीन खरीदने समेत शेल्टर फंड के शासनादेश मुहर लग सकेगी।

करीब पांच महीने बाद एक बार फिर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक निर्धारित की गई है। एक अगस्त को होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे जाएंगे। जानकारी के अनुसार एमडीडीए का फोकस शहर में बढ़ती जाम की समस्या के समाधान के तहत दून और ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण का रास्ता साफ करने पर होगा। इसके लिए दोनों जगहों की पार्किंग के लिए संशोधित बजट रखा जाएगा। इसके तहत देहरादून में पुरानी तहसील में पार्किंग के साथ बनने वाले भवन आदि के लिए 144 करोड़ और ऋषिकेश में नगर निगम की जमीन में पार्किंग के लिए 135 करोड़ रुपये का संशोधित प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके साथ ही विकासनगर के मौजा शाहपुर के अंतर्गत कल्याणपुर में पार्किंग के लिए जमीन खरीदे जाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड बैठक में शेल्टर फंड को लेकर 13 जून, 2024 को जारी हुए शासनादेश पर भी मुहर लगेगी। जिससे अब लगभग सभी बिल्डरों को आवासीय योजना के निर्माण के अंतर्गत गरीबों के आवास के लिए निर्धारित धनराशि को एमडीडीए को जमा कराना होगा। इस फंड एमडीडीए आवास का

निर्माण करेगा। जबकि नगर निगम की ओर से पात्रों का चयन कर सूची सौंपी जाएगी।

Iआढ़त बाजार के शिफ्ट होने का रास्ता भी होगा साफI

बोर्ड बैठक के जरिए आढ़त बाजार के शिफ्ट होने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। लंबे समय से मुआवजा की प्रतीक्षा कर रहे व्यापारियों को नई जगह पर भूखंड आवंटित किए जाएंगे। बोर्ड बैठक में मूल्यांकन समिति की ओर से निर्धारित की गई मुआवजा की दरों पर मुहर लगने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें व्यापारियों को मुआवजा देने के साथ ही एग्रीमेंट भी किए जाएंगे। भूखंड आवंटित होने के बाद दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का निर्माण करेंगे। जिसके बाद आढ़त बाजार से दुकानों को हटाकर मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो सकेगा। इसके साथ ही बोर्ड बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श होगा। बैठक में 1500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के होटल और अन्य संपत्तियों के नक्शे पास करने, संपत्तियों के नवीनीकरण एवं भूमि से संबंधित छूट आदि के प्रकरण भी बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे।

Iबोर्ड बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहरों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्किंग निर्माण प्राथमिकता में हैं। इसके लिए प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसके लिए शहर के विकास के लिए विभिन्न प्रस्तावों को लाया जाएगा।
I
I- बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष एमडीडीए