June 2, 2023


एक्सक्लूसिव वीडियो- मजदूर बने दंपति के लिए भगवान -अपनी जान हथेली पर रखकर बचाई दंपति की जान – देखें वीडियो

शेयर करें

ऋषिकेश से नीरज गोयल की रिपोर्ट



जाके राखो साइयां मार सके ना कोई ।
ऋषिकेश बैराज पुल पर कार्य करने वाले श्रमिकों ने देवदूत बनकर एक दंपति को अपनी जान दांव पर लगाकर सुरक्षित बचा लिया।
बता दें कि शाम 6:00 बजे के लगभग एक दंपत्ति ऋषिकेश चीला बैराज मार्ग पर टहल रहे थे। अचानक ही दोनों नहर के किनारे बनी बाउंड्री पर चढ़ गए और दोनों ने हाथ पकड़ कर चीला नहर में छलांग लगा दी। काफी दूर तक बहते चले गए ।चीला बैराज पर कार्य कर रहे ठेकेदार की नजर जब उन पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचा दिया। नहर का कार्य कर रहे मजदूर भागे और उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी। काफी दूर तक बहने के बाद उन्होंने दोनों महिला और पुरुष को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों उनसे हाथापाई करने लगे और छूटकर गंगा में कूदने की कोशिश करने लगे।



http://रैबार पहाड़ का

यह देख आसपास खड़े श्रमिकों ने भी गंगा में छलांग लगा दी और दोनों महिला एवम पुरुष को रस्सी से बांधकर ऊपर सड़क पर खींचा। बड़ी मुश्किल से दोनों की जान बचाई गई। आसपास के लोगों ने इन श्रमिकों की काफी तारीफ की आज इन देवदूत के कारण ही इन दोनों पति-पत्नी की जान बच पाई है। फिलहाल दोनों को पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया है। आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है ।वही लोगों ने श्रमिकों की काफी तारीफ और सराहना की।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X