तिनगढ़ आपदा पीड़ितों के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी बचन सिंह रावत ने चंद्रमा प्रोडक्शन के सौजन्य से आपदा पीड़ितों के लिए बढ़ाए मदद के हाथ,रावत बोले इस आपदा की घड़ी में चन्द्रमा प्रोडक्शन आपदा पीड़ितों के साथ

तिलगढ़ आपदा पीड़ितों के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी बचन सिंह रावत ने चंद्रमा प्रोडक्शन के सौजन्य से आपदा पीड़ितों के लिए बढ़ाए मदद के हाथ,रावत बोले इस आपदा की घड़ी में चन्द्रमा प्रोडक्शन आपदा पीड़ितों के साथ

electronics

गांव वालों ने बचपन सिंह रावत का किया आभार प्रकट 

दीपक कैन्तुरा रैबार पहाड़ का

  • तिलगढ़ आपदा पीड़ितों के लिए आंध्रप्रदेश से समाजसेवी उद्योगपति बचन सिंह रावत ने बढाए मदद के हाथ 
  • कोरोनाकाल में भी कोरोना योद्धा के रुप में बांटा था सैंकड़ों कुंतल राशन 
  • बचन सिंह रावत ने मौके पर मौजूद प्रशासन के लोगों का दिल से आभार प्रकट किया रावत ने कहा प्रशासन ने हमारी टीम का पूरा सहयोग किया 
  • चंद्रमा प्रोडक्शन की मुख्य संयोजक लोक गायिका बीना बोरा, केसर सिंह रावत,करण सिंह रंगडवाल ने निभाई मदद पहुंचाने में बड़ी भूमिका 

रैबार पहाड़ का: देवभूमि उत्तराखंड इस समय आपदा की मार झेल रहा है जगह जगह बादल फटना भूस्खलन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं इतना ही नहीं कही जगह आपदा लोगों के लिए नासूर बन गई है और लोगों के मकान खेत खलिहान सब आपदा में तबाह हो गया आपको बता दें कि उत्तराखंड में आपदा से सबसे ज्यादा नुक्सान जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के बुढा केदार जखन्याली नैलचामी में हुआ है, 26 जुलाई की वह काली रात बुढा केदार के तिलगढ़ गांव और तोली गांव के लोगों के लिए प्रलय बनकर आई है , जिससे लोग अपनी जान तो बचा गये लेकिन अपने घर और घर के अंदर के लाखों रुपए के सामान को नहीं बचा पाए हैं लेकिन गनीमत रही है कि तिलगढ़ में कोई जनहानि नहीं हुई है जबकि तोली गांव में मां बेटी की घर के अंदर मलबे में दबकर आपदा के काल के मुंह में समा गए, उत्तराखंड में आपदा से निपटने के लिए जहां सीएम धामी मुस्तैद से डटे हुए हैं वहीं शाशन प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ,सेना रात दिन आपदा राहत कार्यों में जुटे हुए हैं आपदा को देखते हुए सचिवालय से लेकर अन्य कार्यालय रात में भी कई बार खोले जा रहे हैं वहीं अब तिलगढ़ तोली गांव आपदा पीड़ितों के लिए क्षेत्र के कई प्रसिद्ध समाजसेवी उद्योगपतियों ने लोगों के लिए मदद के हाथ बढाए हैं ऐसा एक नाम है जनपद टिहरी गढ़वाल ग्यारह गांव ढुंग निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी चंद्रमा प्रोडक्शन के निर्माता बचन सिंह रावत जो वर्तमान समय में आंध्र प्रदेश में रहते हैं लेकिन जैसे उनको मालूम पड़ा की आपदा से लोगों के घर तबाह हो गए, और उनके पास पहने के लिए कपड़े और सोने के लिए बिस्तर तक नहीं है तो उनहोंने चन्द्रमा प्रोडक्शन की मुख्य संयोजक सुप्रसिद्ध लोक गायिका बीना बोरा को तिलगढ़ के गांव के लोगों के लिए मदद करने के लिए कहा आपको बता दें बीना बोरा लंबे समय से अस्वस्थ चल रही हैं लेकिन उन्होने अपने स्वास्थ्य की परवाह ना करते हुए आज बचन सिंह रावत द्वारा की गई मददद को आपदा पीड़ितों तक पहुंचाया है। जिसमें 100 जोड़ी बच्चों के कपड़े 100कंबल 100 गदे 25 साड़ियां 110 महिलाओं के कपड़े समेत अन्य सामग्री आज चंद्रमा फाउंडेशन की मुख्य संयोजिका बीना बोरा केसर सिंह रावत,करण सिंह रगडवाल ने स्वयं जाकर राहत सामग्री वितरित की। वहीं बचन सिंह रावत ने कहा कि आपदा को हम रोक नहीं सकते हैं लेकिन हम आपदा की घड़ी में उन लोगों की मदद तो कर सकते हैं , रैबार पहाड़ का माध्यम से बचन सिंह रावत ने अपील की है कि सभी लोग अपने सामार्थय से मदद करें तो हम उन लोगों के घर दोबारा बसा सकते हैं, तिनगढ़ के जनप्रतिनिधियों और आपदा प्रभावित लोगों ने बचन सिंह रावत का आभार प्रकट किया और कहा की सुख में तो बहुत लोग मिलते हैं लेकिन दुख में बचन सिंह रावत जैसे बड़े दिल के लोग ही मदद करते हैं पैंसा तो बहुत लोगों के पास होता है लेकिन किसी जरूरतमंद की मदद करना बचन सिंह रावत जैसे लोगों का दिल होता है। वहीं बचन सिंह रावत ने बीना बोरा,केशर सिंह रावत,करण सिंह रडवाल का धन्यवाद किया रावत ने कहा कि इन तीनों लोगों ने दिन-रात एक करके आपदा पीड़ित लोगों के लिए राहत सामग्री जुटाने में बड़ा योगदान है।