प्रसिद्ध जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट के मां चण्डिका का जागर का मां ज्वाला प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ विमोचन

0
शेयर करें

प्रसिद्व लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट का “मॉ चण्डिका में मॉ ज्वाला प्रोडक्सन मीडिया एंण्ड इटरटेंन्टमैन्ट के बैनर तले प्रसिद्ध लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट द्वारा रचित व गाया गया मॉ चण्डिका भवानी जागर का विमोचन पूर्व राज्यमंत्री व कृषि मण्डी समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ डा चिराग बहुगुणा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरवात मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्यात मुख्य अतिथि राजेश कुमार शर्मा के द्वारा मॉ चण्डिका भवानी जागर का उदधाटन किया गया।मॉ चण्डिका भवानी पर बने पहले जागर की शानदार प्रस्तुती फिल्मांकन पर सभागार में मौजूद माता के सभी भक्तों ने खूब सराहा। मॉ ज्वाला प्रोडक्सन के बैनर तले बने इस जागर में बीते वर्ष जनपद रूद्रप्रयाग के दशज्यूला पट्टी के महड़ गांव मे आयोजित मॉ चण्डिका देवी दिवारा यात्रा, बन्याथ,महायज्ञ व मॉ चण्डिका के सक्षिप्त इतिहास समेत शिवशक्ति मंदिर में महड़ महादेव की महिमा का वर्णन किया गया है। मॉ ज्वाला प्रोडक्सन के प्रोपराईटर भानु प्रकाश नेगी ने बताया कि मॉ चण्डिका भवानी की 93 साल बाद आयोजित दिवारा यात्रा बन्याथ महायज्ञ के दौरान उन्हें यह प्रेरणा मिली है कि मॉ चण्डिका की महिमा पर अनेक गीतों के बाद एक जागर बनना चाहिऐ ताकि माता के भक्तों तक उनकी महिमा का प्रचार प्रसार हो सके। यह जागर बीते माह तैयार हो चुका था लेकिन इसके विमोचन का समय भी मॉ चण्डिका की कृपा से अपने आप 22 मार्च को नवरात्रि शुभारंभ के अवसर पर तय हुआ है। जिसे में अपना परम सौभाग्य समझता हूंॅ। यह जागर मॉ ज्वाला प्रोडक्सन के द्वारा निर्मित है और यह हिमवंत प्रदेश न्यूज डिजीटल टीबी के यूटूयूब चैलन पर प्रसारित किया जायेगा।
वही मुख्य अथिति राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि वह मॉ चण्डिका भवानी जागर का उद्धाटन नवरात्रि शुभारंभ के दिन कर रहे है। उन्होंनें मॉ ज्वाला प्रोडक्सन के प्रोपराइटर व वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रकाश नेगी व लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट को बधाई व शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ चिराग बहुगुणा ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई व शुभकानाये दी उन्होने कहा कि जागरों से जहां हमारे देवी देवता प्रशन्न होते है। वहीं हमारे उत्तराखंड की लोकसंस्कृति व विरासत का संरक्षण होता है।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पंहुची प्रख्यात लोक डाॅ बीर नेगी ने जागरों को उत्तराखंड का प्राण बताया।इस दौरान उन्होनें लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट की परम्परागत गायन के लिए जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार लेखक व पत्रकार डॉ योगम्बर सिंह बर्त्वाल ने अपनी शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परम्पराओं में जागरो की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। और आज के समय में रामेश्वरी भटट जैसी परम्परागत लोक गायन वाली जागर गायिका दुर्लभ है।
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चिराग बहुुगुणा,बह्रमगुरू हरिबल्लभ सती,पूर्व उद्यान निदेशक डॉ बीर सिंह नेगी,प्रसिद्व पर्यावरण प्रेमी,संगीता थपलियाल,समाजसेवी राकेश उनियाल,दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट,महासचिव देवेन्द्र सिंह जग्गी,समाजसेवी सुषमा पंवार,मनावैज्ञानिक डॉ पवन शर्मा, णभाजपा नेत्री अनीता खौडियाल, लोक कलाकार सरिता भट्ट,चन्द्र प्रकाश नेगी,डॉ मानवेन्द्र वर्त्वाल,विनोद रावत समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X