June 6, 2023


Big breaking-फर्जी मतदान को लेकर वायरल वीडियो पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज – सुने क्या कहा पुलिस ने

शेयर करें





पिथौरागढ-पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा में सेना के जवानों द्वारा फर्जी मतदान के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने इस मामले को लेकर डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 1 दिन पहले डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सेना के कुछ जवान गलत तरीके से एक ही उम्मीदवार को बार-बार वोट डाले रहे थे। कांग्रेस ने प्रशासन से इस मामले की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X