कोओर्डिनेटर नंदन सिंह बिष्ट का हाल जानने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी

शेयर करें

अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों व तीमारदारों से मिलकर जाना स्वास्थ्य का हा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड भगत सिंह कोश्यारी शनिवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचे। भगत दा ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती नंदन सिंह बिष्ट का हाल जाना। नंदन सिंह बिष्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में कोओर्डिनेटर के पद पर तैनात हैं उन्होंने अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों का हाल भी जानना व मरीजों के परिजनों के साथ बातचीत की उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवाओं की सराहना की व अस्पताल को आमजन के लिए बड़ी राहत बताया

शनिवार दोपहर भगत सिंह कोश्यारी का काफिला श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल व वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डाॅ पंकज अरोड़ा ने उन्हें रिसीव किया। डाॅ पंकज अरोड़ा ने नंदन सिंह बिष्ट की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति से उन्हें अवगत कराया। भगत दा ने अस्पताल में भर्ती कुछ अन्य मरीजों व उनके तीमारदारों का हालचाल भी जाना। उन्होंने बातचीत के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल से कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल बहुत अच्छा काम कर रहा है। शहर के बीचों बीच स्थित अस्पताल में पहुंचना मरीजों के लिए बेहद सुगम है, अस्पताल में मरीजों को आयुष्यान, गोल्डन कार्ड, ईसीएचएस व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस वजह से आमजन के बीच अस्पताल की बहुत अच्छी साख बनी है

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X