लड़की ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से लगाई छलांग, CISF जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखे वीडियो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक लड़की ने मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़कर छलांग लगा ली। लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। छलांग लगाने से पहले लड़की को काफी देर तक वहां तैनात सीआईएसएफ के जवान और लोग समझाते रहे लेकिन वह नहीं मानी और उसने दीवार से छलांग लगा ली। गनीमत ये रही कि सीआईएसएफ ने सूझबूझ का परिचय दिया औऱ लड़की की जान बचा ली। और उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया जाता है. लड़की के पैरों में चोट लगी है, लेकिन कहीं से भी खून नहीं निकला. लड़की की हालत फिलहाल ठीक है. अब लोकल पुलिस पता लगा रही है की आखिरकार ऐसी क्या वजह थी जिस वजह से लड़की ने खुदकुशी करने का प्रयास किया.