पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को कांग्रेस में जॉइनिंग को लेकर सबसे बड़ा अपडेट- हरीश रावत ने कही ये बात

0
शेयर करें

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर आखिरकार हरक सिंह कि कांग्रेस में एंट्री को मां ने हरीश रावत हरीश रावत ने हरक सिंह रावत को बताया अपना छोटा भाई माना जा रहा है कल दोपहर 1:30 बजे हरक सिंह रावत की कांग्रेस में होगी एंट्री लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है हरक सिंह रावत को कांग्रेस में एंट्री मिलेगी तो परिवार में केवल एक को ही टिकट दिया जाएगा सूत्र बताते हैं कि हरक सिंह की जगह अनुकृति को कांग्रेस टिकट दे सकती है।

यानी कांग्रेस को टिकट नहीं देगी हरक के परिवार से केवल एक को टिकट दिया जाएगा हरीश रावत ने सीधे तौर पर कहा कि छोटो की गलतियों को कभी-कभी माफ़ करना पड़ता है वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने दलबदल को गलत बताया था।



साफ है हरीश रावत ने हरक सिंह रावत को लेकर बड़ा कदम उठाया है एक तो हरक अगले 5 साल में हरीश रावत के लिए कोई रोड़ा नहीं अटका पाएंगे और ना ही मुख्यमंत्री की दावेदारी पेश कर पाएंगे अगर वह विधायक होकर चुनाव न लड़े तो


साफ है हरीश रावत हरक सिंह रावत को अपनी ही शर्तों पर पार्टी में शामिल करवाने जा रहे हैं ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर हरक सिंह रावत को कांग्रेस में भी एक ही टिकट मिल रहा है तो बीजेपी में बगावत करने की हरक सिंह रावत को क्या जरूरत थी।


 

वहीं अगर हरक सिंह रावत जैसे कद्दावर नेता को चुनाव लड़ने की जगह घर में बैठना पड़े यह तो इससे आप समझ सकते हैं की गढ़वाल क्षेत्र को अगले 5 साल के लिए अपने एक मजबूत नेता को घर बैठे देखना पड़ेगा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X