June 3, 2023


बड़ी खबर- पोस्टल बैलट को लेकर हरीश रावत ने सनसनीखेज वीडियो किया शेयर- देखें 2 मिनट का वीडियो

शेयर करें

हरीश रावत लगातार उत्तराखंड में पोस्टल बैलट मैं धांधली का आरोप लगा रहे हैं इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग से भी शिकायत कांग्रेस कर चुकी है वही हरीश रावत ने एक वीडियो आपने फेसबुक पोस्ट के जरिए वायरल किया है जिसमें वह सीधे तौर पर निर्वाचन आयोग से संज्ञान लेने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं पोस्ट में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक आदमी कैसे पोस्टल बैलेट मैं वोट देता नजर आ रहा है
एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X