June 5, 2023


Big breaking -हरीश रावत ने और उनकी बेटी ने इस मुद्दे को लेकर इन पर करवाई FIR दर्ज-फेसबुक पर लिखी ये बात

शेयर करें

‘मुस्लिम विवि’ के मामले में हरीश रावत ने दर्ज कराई FIR, फेसबुक में लिखी ये बात
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ‘मुस्लिम यूनिवर्सिटी’ के मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी। चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की वजह भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा ही रहा। उधर बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा और उनके निशाने पर हरीश रावत रहे। वहीं हरीश रावत ने इसे बीजेपी नेताओं की साजिश बताया है। अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले पर हरीश रावत और उनकी बेटी अनुपमा रावत ने एफआईआर दर्ज कर दी है।
हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, #मुस्लिम_यूनिवर्सिटी के प्रसंग को मैं अपनी ओर से यहीं समाप्त करना चाहता हूं। एक बात स्पष्ट है कि कुछ ताकतें मुझको केवल मुस्लिम परस्त सिद्ध करना चाहती हैं और दूसरी बात यह भी सिद्ध है कि कुछ ताकतों को इस बार लगा कि कांग्रेस ने व्यू रचना की है, उस व्यू रचना में सफल होने जा रही है तो उन ताकतों को यह लगा कि बिना कोई मुस्लिम अस्त्र खोजे उनकी नैया पार नहीं हो सकती है, इसलिए मुस्लिम अस्त्र उन्हीं का गढ़ा हुआ है, मैंने जो #FIR दर्ज करवाई है उससे भी स्पष्ट है कि नकली अखबार और झूठा समाचार छपाकर किस प्रकार से उसको भाजपा के सोशल मीडिया के सिपाहियों से लेकर के उनके शीर्ष सिपाहियों ने भी उस अस्त्र का उपयोग हमारी व्यू रचना को ध्वस्त करने और हरीश रावत की राजनीति ध्वस्त करने के लिए किया।
मैं राजनीति में जिंदा रहूं या न रहूं! मगर मैं मानवता प्रस्त हूं, मैं किसी जाति धर्म प्रस्त नहीं हूं और मेरा धर्म, जिस पर मुझे अटूट विश्वास है, वह भी वसुधैव कुटुंबकम कहता है और अब वही ताकतें मेरी बेटी की राजनीति पर भी ग्रहण लगाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है। मेरी बेटी ने भी एक FIR दर्ज की है जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि किस तरीके से एक झूठा बयान गढ़ कर कहां जा रहा है उन्होंने कहा कि मैं केवल मुसलमानों के वोट से जीती हूं, वह सर्व समाज के आशीर्वाद से जीती हुई बेटी है और हरिद्वार ग्रामीण के सर्व समाज ने उसे अपनी बेटी मानकर विधायक का दायित्व सौंपा है और वह उसको निष्ठा पूर्वक निभाएंगी इसका मुझे भरोसा है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X