June 7, 2023


उत्तराखंड से बड़ी खबर- पूर्व सीएम हरीश रावत की पोस्ट से मचा हड़कंप

शेयर करें

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनाव आयोग के नाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और रावत ने कहा है कि स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा हरिद्वार विधानसभा के स्ट्रांग रूम में तीन तीन बार क्यों बंद हो रहे हैं इसका चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए रावत ने पोस्ट में लिखा है कि भाजपा किसी भी हथकंडे से चुनाव जीतना चाहती है इसलिए इसका संज्ञान लिया जाय



Breaking क्या चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी इस तथ्य का संज्ञान लेंगे कि हरिद्वार के अंदर स्ट्रांग रूम में लगे हुए सी.सी. टी.वी. कैमरे तीन बार अभी तक बंद हो चुके हैं। लोगों को पुख्ता तौर पर संदेह है कि राज्य सरकार की प्रतिष्ठा 1-2 मामलों में दांव पर लगी हुई है। इसलिए येन-केन प्राकरेण से चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं। कम से कम चुनाव की निष्पक्षता को और इस तरीके से स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद होने लग जाएंगे वो भी एक बार कोई संयोग मान लिया जाएगा, मगर यह तीन-तीन बार ऐसा होना यह बहुत गंभीर संदेह को पैदा करता है।?? Chief Electoral Officer, Uttarakhand Election Commission of India

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X