June 7, 2023


Big breaking- स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की पत्नी का डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार पर सख्त हुई धामी सरकार

शेयर करें



दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल के स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर बदतमीजी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने के मामले पर सीएम धामी ने सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से डॉक्टर निधि उनियाल के स्थानांतरण को स्थगित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही प्रकरण की जांच हेतु कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी को उनके आवास में मिलकर इस प्रकरण से अवगत कराया था।
ये था मामला
स्वास्थ्य सचिव की पत्नी की जांच करने घर गईं दून अस्पताल की डॉ. निधि का बीपी बीपी इंस्ट्यूमेंट कार में छूटने को लेकर विवाद हो गया था। महिला डॉक्टर का आरोप है सचिव की पत्नी ने उनके साथ अभद्रता की। डॉ. निधि ने आरोप लगाया कि वहां उनके साथ किए गए अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर उनका तबादला किया गया है। जिसपर डॉक्टर निधि ने इस्तीफा दे दिया। और मामले को लेकर उन्होंने कई सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने इस्तीफे की प्रति मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और दून और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी भेजी है। इस पूरे प्रकरण से दून अस्पताल, दून मेडिकल कॉलेज से लेकर शासन तक में हड़कंप मचा हुआ है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X