उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत दो लोग घायल,सीएम ने जताया दुख

होली से पूर्व चंपावत के अमोडी दुधौरी में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल।
- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख, संवेदना की व्यक्त।
चंपावत:रविवार को होली से पूर्व चंपावत जिले के अमोडी खटोली मोटर मार्ग में दुधौरी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार टनकपुर से खटोली जा रही एक कार uk 05A 7660 गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचने मिलते ही स्थानीय निवासी और पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकलकर टनकपुर अस्पताल भेजा गया। जबकि मृतकों के शवों को निकालकर मौके पर ही पोस्मार्टम किया जा रहा है। इस दुखद घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा दुःख व्यक्त करते हुए घायलों को उचित उपचार देने की बात कही है। मृतकों में राजेन्द्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी तल्ली खटौली। शंकर सिंह पुत्र मान सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी काण्डा डोला। जगत पुत्र माधव सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी लडाबोरा। तथा घायलों में कुन्दन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी पचनई स्वरूप सिंह पुत्र पान सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी तल्ली खटौली।