मानव योनि परमात्मा से मूल सम्बन्ध जोड़ने के लिए प्राप्त हुई है- आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं

0
शेयर करें

परमात्मा ही वह मूल तत्व है जो कर्म के अनुसार नाना देहों को जन्म देता है मानव जीवन वह अवसर है जिसमे जीव भगवान से अपने मूल सम्बंध स्थापित कर इस आवागमन के चक्कर से छुटकारा पा सकता है इस अवसर का लाभ उठाना हमारे अपने ऊपर निर्भर है
उक्त विचार ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने राजेश्वरी पुरम मोहकमपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में व्यक्त करते हुए कहा कि परमात्मा के स्मरण में जो देह भान भूले वह भाग्यशाली हैं उसे काल की भीति नही रहती सबकी सेवा करो चिंतन परमात्मा का करो कृष्ण जन्म प्रसङ्ग पर बोलते हुए ममगांई ने कहा यदि स्त्री स्वधर्म का पालन समुचित ढंग से करे तो वह ब्रह्म को बालक बनाकर गोद मे खिला सकती है जैसे यशोदा और नन्द नें देवकी देवमयी बुद्धी का नाम है वसुदेव शुद्धान्त शुद्ध सत्व का नाम है हम शुद्ध सत्व से परिपूर्ण और देवमयी बुद्धी होती है तो परमात्मा का प्राकट्य अनुकूल परिस्थिती के रूप में हो जाता है संसार ईश्वर के लिए भी ठीक बातें नही करता तो तुमारे लिए क्या करेगा कर्म तो करो पर सत्कर्म के फल की अधिक इच्छा न रखो आज जो हमने बोया है वही तो कल हम काटेंगे कल हम अपने सपनोँ के हरे भरे बगीचे में विहार करना चाहते हैं तो उसके लिए आज ही तैयारी करनी होगी आज उन समस्त इच्छा के फल फूलों के बीज को बोना होगा जिनको हम भविष्य में पाना चाहेंगे अगर आज को हमने गंवा दिया तो कल सुनहरे भविष्य की ओर नही बढ सकेंगे न जाने कितने आज के फलों को दिनों को हमने समय की धारा में बहा दिया और हम अवसर की प्रतीक्षा में खड़े रह गए समय या अवसर कभी किसी की प्रतीक्षा नही करते उपर्युक्त मंत्राशो में याचक की तीव्र चाह अद्य शब्द से परिलक्षित होती है आज ही सचमुच आज ही अब आप अपने को सुखी और मेधावी करना चाहेंगे तो आज ही उन साधनों को अभ्यासों को अपनाएंगे जिनसे आप सुखी और मेधावी बन सकते हो किसी बुराई या व्यसन से छुटकारा पाने के लिए हमे आज ही प्रतिज्ञा करनी चाहिये अगर यह सोच लिया कि कल छोड़ देंगे तो कल फिर नही आता और अपनी लत से छुटकारा नही पा सकेगा कल फिर उस तरह की सात्विक भावना नही आ सकेगी वहीं आयोजकों के द्वारा सुन्दर झांकी कृष्ण की निकाली गयी और माखन मिश्री का प्रसाद बांटा गया सूदूर क्षेत्र से आकर लोग कथा श्रवण कर रहे हैं
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा आशा नौटियाल सतीश चंद्र भट्ट जगदीश राजेश आदविक परमजीत सरोजनी पन्त रमेश नौटियाल उषा सोमावती कांति धस्माना राजकुमारी कुकसाल निहारिका कमला बगवाड़ी रविंद्र भट्ट गणेश अभिमन्यु आचार्य अनुसुइया प्रसाद आचार्य जनार्दन भट्ट आचार्य दिवाकर भट्ट आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य हिमांशु मैठाणी आचार्य सूरज पाठक सुरेश जोशी आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X