चंडीगढ़ में बद्रीनाथ व्यास पीठ से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं की भागवत कथा से पहले रही कलश यात्रा की धूम: देखें लाइव वीडियो

आज इको सिटी 1 के पार्क नंबर 5मे आयोजित श्राद्ध पक्ष में पित्र तर्पण व मुक्ति के लिए आयोजित श्री मद्भागवत कथा से पूर्व मुख्य मार्गो से होती हुई पीत वस्त्र मे सिर पर कलश रख कर बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंची जहां विद्वान आचार्यों के द्वारा गोपाल जी का जलाभिषेक कर भागवत जी का पूजन ब्यास जी के पूजन के साथ आज की कथा प्रारम्भ करते हुए ज्योतिष पीठ व्यास पद से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कहा धर्म जोड़ता है और परमात्मा पूरे संसार की रक्षा के लिए समय समय पर अवतार लेते यज्ञादिक करने की सतप्रेरण के रूप में अच्छे समाज सुधारक गृहणी और दूसरे उपकार करने वाले के रूप में आज भी प्रभु का प्राकट्य होता है आचार्य ममगाईं जी ने कहा भागवत के रूप में भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा रखी।

electronics

https://www.youtube.com/live/ntKSzdl7HqY?si=qR9zbT2grMfCyqcY पूरी कथा को लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें


मानव जीवन के रूप में भक्ति का होना जिससे भावी पीढ़ियों का सुधार होता है। ज्ञान का मतलब कर्तव्य बोध वैराग्य का मतलब दूसरे को सुख देने के लिए अपने आप को कष्ट सहन करना व तेरे मेरे झगड़ों से दूर रहना ही वैराग्य है। उन्होंने कहा जीवित रहते हुए जो माता पिता की आज्ञा का पालन क्षय होने पर भूरी भोजन से संतुष्ट दिलाना ही गया और बद्री श्राद्ध के साथ श्री मद्भागवत करने वाला ही श्रेष्ठ पुत्रों की श्रेणी मे आता है। अनेक जन्मो के पुण्य उदित होने पर ऐसे महान यज्ञ को करने का अवसर प्राप्त होता है। वहीं आज पूजन अर्चना में अभिनदंन शर्मा , सीमा शर्मा , हेमानी, धान्या, और राजेश सिंगला अनु सिंगला सिरिल सिंगला तथा केवल कृष्ण गोयल , प्रवीण लता , रीतेश गोयल, रश्मि गोयल कनव गोयल जसिक गोयल और रमाकान्त जुगरान , दीपक जुगरान , अंकिता जुगरान आशीष जुगरान अन्नु जुगरान , अनिरुद्ध, एशनावी, अंश जुगरान और महेंद्र भंडारी कृष्णा देवी राजेश भण्डारी सोनिया भंडारी जितेंद्र भंडारी राधा भंडारी युवराज, अर्जुन, नंदिनी भंडारी और अजय चौहान अरुण चौहान प्रेमसिंह पयाल ओमप्रकाश डंगवाल सरिता डंगवाल राकेश रतूड़ी मंजू रतूड़ी आचार्य प्रदीप नौटियाल, आचार्य संदीप बहुगुणा , आचार्य हिमांशु मैठाणी आचार्य अजय मिश्रा अनूप भट्ट सुरेश जोशी जी