पौड़ी जिले की 6 विधानसभा में कांग्रेस की हार का ये है सबसे बड़ा कारण

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों को इस बार भी गवा चुकी कांग्रेस अब अपनी हार पर कडा मंथन करने लगी है यहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कांग्रेस की हार के पीछे भीतरघात होने को हार की एक बडी वजह माना है जिलाध्यक्ष विनोद नेगी की माने तो संगठन में एकजुटता न आने से कई बूथ में कांग्रेस पिछड गई जबकि पार्टी के भीतर ही चोरी छिपे भीतरघात होने से कांग्रेस को जिले की 6 विधानसभा सीटो पर हार का सामना करना पडा, वहीं विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर भी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी को हराने के लिये कार्य किया और बीजेपी के जीतन की राह को आसान बना डाला इसलिये बीजेपी को आसानी से जीत हासिल हो गई कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि कांग्रेस को भीतरघात से नुकसान पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं की अब सूचि तैयार जा रही है और जल्द ही ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।