June 2, 2023


भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब

शेयर करें

मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू के सिर सज गया है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ, जिसमें चंडीगढ़ की 21 साल की मॉडल और अभिनेत्री हरनाज संधू भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था। लेकिन टॉप 3 में जगह तीन देशों की महिलाओं ने ही बनाया, जिसमें एक नाम भारत की हरनाज संधू था। हरनाज ने साउथ अफ्रीका और Paraguay को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X