June 5, 2023


जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने मिसकोल देकर किया भा जा पा सदस्यता अभियान का शुभारंभ- सैकड़ों लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

शेयर करें



देहारदून की 21 कैंट विधानसभा के भाजपा कार्यलय में जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने नए सदस्यों को भा जा पा की सदस्यता दिलायी , ओर मोबाइल द्वारा मिस कॉल करके भाजपा की सदस्यता दिलाने की क़वायद भी सुरु करि , सदस्यता अभियान के दौरान काफी लोगों को पार्टी से जोड़ा गया।

भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने लोगों को भाजपा की नीतियों के बारे में बताया ओर कहा कि भा जा पा में कोई भी कार्यकर्ताछोटा नहीं है ये कार्यकर्ता की पार्टी है कोई भी एक छोटा सा कार्यकर्ता एक दिन देश का भी नेतृत्व कर सकता है , वहीं श्री वीजेंद्र थपलियल जी ने कहा में भी एक कार्यकर्ता से आज मंडल अध्यक्ष बना हूँ इसमें पार्टी का ओर श्रीमान जोगेंद्र पुंडीर के मर्गदर्शन का बदा हाथ है ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चूअल सभा का प्रसारण भी दिखाया गया , इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र थपलियाल , मंडल महामंत्री , कैप्टन भोपाल चंद , आदि उपस्थित रहे एवं काका, ऋषि, राहुल रामोला, हिमांशु, यश चौधरी उत्कृष चौधरी आदि कार्यकर्ता भा जा पा में शामिल हुए ।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X