देहरादून से लिव इन पार्टनर (Live In Partner Murder) की हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवती तीन महीने से गायब थी और अब जाकर उसकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने कर दी थी और उसकी लाश को एक सूटकेस में छुपा दिया था. इस घटना के सामने आने के बाद शहर भर में इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी की दोस्ती रॉन्ग नंबर के जरिए हुई थी. बाद में दोनों मिलने-जुलने लगे और फि लिव इन में रहने लगे थे. रॉन्ग नंबर से हुई थी दोनों की दोस्ती देहरादून पुलिस ने बताया कि शहनूर के पैरेंट्स ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शहर के संस्कृत विहार कॉलोनी के थाने में कराई थी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और छानबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि शहनूर शहर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और राशिद नाम के लड़के के साथ लिव इन में रह रही थी. दोनों के बीच पहली बार संपर्क रॉन्ग नंबर की वजह से हुआ था, लेकिन बाद में फोन पर बातें होने लगीं और फिर दोस्त बन गए थे.
विवाद के दौरान गुस्से में शहनूर को मार डाला
शहनूर ने बताया था कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। लेकिन पता पूछने पर हमेशा टाल देती थी। वह हमेशा रात में देरी से और कई बार अगले दिन सुबह कमरे पर आती थी। उसे लगता था कि उसका किसी से संबंध है इसलिए वह देरी से आती है। 27 दिसंबर को भी वह सुबह दो बजे कमरे पर आई तो इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और शहनूर ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिस पर गुस्से में आकर उसने शहनूर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
शहनूर के पैसों से ही खरीदा शव डालने के लिए सूटकेस
घटना के बाद अगले दिन उसने शहनूर की स्कूटी लेकर पटेल नगर लालपुल की तरफ गया, जहां से उसने एटीएम कार्ड से 17 हजार रुपये भी निकाले। उसके बाद लाल रंग का एक बड़ा सूटकेस खरीदा और उके शव को सूटकेस में रखकर जंगल में फेंक दिया। इसके बाद वह पकड़े जाने के डर से शहनूर की स्कूटी लेकर अपने गांव बागोवाली मुजफ्फरनगर चला गया और वहां से अपनी बहन के घर पानीपत चला गया। वहीं, अब 30 मार्च को वह देहरादून कमरे से अपना सामान लेने आया था। जहां वह पकड़ा गया।