मां नंदा लोकजात 2024 दिव्य और भव्य यात्रा का जारी हुआ कार्यक्रम

कुरुड़/ मां नंदा देवी राज राजेश्वरी लोकजात यात्रा परगना नंदाक बधाण का यात्रा कार्यक्रम जारी हो गया है। कुरुड़ के पुजारियों द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया, पिंडर क्षेत्र की जनता को हर साल माता राजराजेश्वरी की यात्रा का इंतजार रहता है। कुरुड़ मंदिर समिती के अध्यक्ष नरेश गौड़ ने बताया 21 अगस्त से 23 अगस्त तक कुरूड़ में 03 दिवसीय मेले का आयोजन होगा । सिद्धपीठ कुरुड से 23 अगस्त को अपराह्न 03 बजे से यात्रा की शुरुवात होगी, 17 सितम्बर को यात्रा का समापन होगा उसके बाद मां नंदा सिद्धपीठ देवराडा में 06 महीने के लिए विराजमान रहेगी।

electronics

 

रविवार को कुरूड के गौड़ पुजारियों और बधाण मंदिर समिती के अध्यक्षों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों की एक बैठक आहुत की गई थी, जिसमें इस बार सर्वसम्मति से कुछ निर्णय लिए गए है। जिसमें मुख्य रूप से इस बार यात्रा में पुजारी लोग पारंपरिक ड्रेस में रहेंगे सर पर पगड़ी के साथ कुर्ता पायजामा पहनकर चलेंगे, और पारंपरिक छतोलियो को पुनः यात्रा में शामिल किया जाएगा, कोई भी यात्रा में मद्यपान नही करेगा। साथ ही पड़ाव कमेटियों को यात्रा मार्ग और मां के दर्शनों के लिए आने वाले लोगो के लिए उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए है।

ये है यात्रा की डीटेल