जुयाल परिवार के अथक संघर्षों की सफ़लता का परिणाम है माया देवी यूनिवर्सिटी : गोपालमणि महाराज

जुयाल परिवार के अथक संघर्षों की सफ़लता का परिणाम है माया देवी यूनिवर्सिटी : गोपालमणि महाराज

electronics

 

उत्तराखण्ड के विख्यात गौ कथा वाचक व सुप्रसिद्ध सन्त श्री गोपालमणि महाराज ने देहरादून के सुप्रसिद्ध व्यवसाई व माया ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन श्री एम.एल.जुयाल को माया देवी यूनिवर्सिटी के निर्माण पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनके सेलाकुई स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में भेंट कर शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंतर कर्म,कड़े परिश्रम व संघर्ष जुयाल जी के जीवन का सिद्धांत है जिस कारण आज उन्होंने युवाओं को उच्च गुणवत्ता की उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का निर्माण किया है। इस अवसर पर गोपालमणि जी महाराज ने विश्व विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व पर्यावरण संरक्षण में संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा की। संस्थान के चेयरमैन और निदेशक मण्डल द्वारा श्री गोपालमणि महाराज को अंगवस्त्र पहनाकर व उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन श्री एम. एल.जुयाल, श्रीशरण महाराज,सौरभ जुयाल, सीता जुयाल , तृप्ति सेमवाल, आशीष सेमवाल,राकेश सेमवाल,शिव कुमार सहित स्टॉफ कर्मी उपस्थित थे।