June 6, 2023


ऐसा होगा धामी का मंत्रिमंडल इनको मिलेगी एंट्री इनका कट सकता है पत्ता देखें पूरी खबर

शेयर करें

धामी कैबिनेट में कम नहीं होगा कांग्रेसी गोत्र के नेताओं का दबदबा

हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य की एग्जिट से खुलेगा सौरभ के लिए रास्ता

23 मार्च को धामी सरकार 2.0 का मेगा शपथग्रहण समारोह

प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह, भाजपा अध्यक्ष नड्डा,यूपी सीएम योगी होंगे शामिल

धामी के साथ ये 11 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

धामी कैबिनेट के संभावित चेहरे

पुष्कर सिंह धामी लेंगे मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी शपथ

सतपाल महाराज को फिर बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री मिल सकता है पीडब्लू डी जैसे विभाग कुछ विभागों में हो सकता फेरबदल ।

डॉ धन सिंह रावत दूसरे नंबर के मंत्री रहेंगे धन सिंह को स्वास्थ्य, और शिक्षा और उच्च शिक्षा और ऊर्जा और सहकारिता जैसे भरकम विभाग मिल सकते हैं

सुबोध उनियाल का कट सकता है पता किशोर को मिल सकते हैं मंत्री पद की जिम्मेदारी।

धनोल्टी से विधायक प्रीतम पंवार को मिल सकता है पशुपालन जैसा मंत्रालय

बिशन सिंह चुफाल को फिर बनाया जा सकता है कैबिनेट मंत्री

पिछली सरकार में स्पीकर रहे प्रेमचंद अग्रवाल मंत्रीपद की रेस में,

मदन कौशिक का नाम मंत्री या स्पीकर को लेकर चल रहा


गणेश जोशी भी फिर कैबिनेट मंत्री बनने की रेस में

अरविंद पांडे को मंत्रिमंडल में जगह को लेकर संशय

महिला कोटे से रेखा आर्य हुई ड्रॉप तो ऋतु खंडूरी को मंत्रीपद

महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ा तो केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत बनेंगी मंत्री

कई वरिष्ठ विधायकों का कैबिनेट से किनारा कर युवा चेहरों को मिलेगी जगह

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा बनेंगे मंत्री


आरक्षित वर्ग से रेखा का पत्ता कटा तो चंदनराम दास या खजानदास में से किसी को मंत्रीपद

धामी कैबिनेट में सीएम सहित अधिकतम 12 सदस्य ही हो सकते हैं शामिल

पिछली सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य जा चुके कांग्रेस में

पिछली सरकार में मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद हार गए चुनाव

इस तरह तीन मंत्री होंगे नए और कई वरिष्ठों का पत्ता कटना तय

धामी कैबिनेट में इस पर दिखेगा युवाओं का दबदबा

देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी को बनाया जा सकता युवा कल्याण मंत्री

धामी मंत्रीमंडल में कौन होगा शामिल, कौन होगा रेस से बाहर!
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की अगली सरकार के मुखिया होंगे। इसी के साथ ही पुष्कर सिंह धामी सूबे के 12वें सीएम बन गए हैं। 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि धामी मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम को लेकर अभी मंथन जारी है। मंथन के बाद 11 नामों पर देर रात तक हाईकमान की मुहर लग सकती है। मंत्रिमंडल को लेकर जारी माथापच्ची के बीच माना जा रहा है कि इस बार धामी मंत्रिमंडल में चेहरे बदल सकते हैं। साथ ही, महिला विधायकों को भी इस बार मंत्रिमंडल में अधिक प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
नए चेहरे होंगे शामिल
धामी की कैबिनेट में इस बार पांच नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। तीन कुर्सियां खाली होने के चलते तीन चेहरे तय हैं। दरअसल, धामी सरकार की कैबिनेट में मंत्री रहे यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत और यतीश्वरानंद इस बार बाहर हैं। हरक व यशपाल कांग्रेस में जा चुके हैं और यतीश्वरानंद चुनाव हार गए हैं। लिहाजा, इन तीनों की जगह तीन नए चेहरे आ सकते हैं। जिन नए चेहरों पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी का नाम लिया जा रहा है। जिनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। खंडूरी महिला विधायकों का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। साथ ही गढ़वाल से ब्राह्रमण चेहरा भी हैं। चौथी बार बागेश्वर सीट से विधायक चुनकर आए चंदनराम दास भी इस बार कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं। जिनकी सीनियर होने के साथ ही दलित चेहरे और बागेश्वर जिले को मौका देने की वजह से दावेदारी पक्की मानी जा रही है। इसके साथ ही दो या अधिक चेहरों को संगठन बदल सकता है।
क्षेत्रीय और जातीय समीकरण का रखा जाएगा ध्यान
माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा जोश का संगम देखने को मिलेगा। नाम तय करते वक्त मंत्री व विधायक रहते हुए पिछले प्रदर्शन को कसौटी पर परखा जाएगा। क्षेत्रीय व जातीय संतुलन साधने के भी प्रयास किए जाएंगे। सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और अरविंद पांडेय यह ऐसे नाम हैं, जो इस बार भी धामी मंत्रीमंडल में रिपीट होंगे। इसके साथ ही सुबोध उनियाल, प्रीतम पंवार, किशोर उपाध्याय में से एक विधायक को टिहरी जिले से मंत्रीमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है। जबकि तराई से मदन कौशिक और सौरभ बहुगुणा में से एक मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं। कुमाऊं से बिशन चुफाल और बंशीधर भगत की दावेदारी भी है, लेकिन हाईकमान दोनों को दूसरी जिम्मेदारी देकर शिफ्ट किया जा सकता है। बंशीधर भगत को स्पीकर बनाया जा सकता है। इसके साथ ही कुमाऊं से पूर्व सीएम हरीश रावत को चुनाव हराने वाले मोहन सिंह बिष्ट का भी नाम लिया जा रहा है। जानकारों की मानें तो प्रदेश स्तर से 25 संभावित नाम हाईकमान को भेजे गए हैं, जिनमें से ।
भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह
पुष्कर सिंह धामी कल देहरादून के परेड ग्राउंड में दोपहर 3:30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी। इससे वही कल सुबह 7 बजे सभी भाजपा के नेता मंदिरों और गुरुद्वारों में पूजा अर्चना करेंगे। धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X