गुमशुदगी:- पांच दिनों से लापता है दो बच्चों की मां, नहीं चल रहा पता, आप भी ढूंढने में करें मदद

गुमशुदगी:- पांच दिनों से लापता है दो बच्चों की मां, नहीं चल रहा पता, आप भी ढूंढने में करें मदद।

electronics

रामरतन सिंह पंवार: जखोली 

उत्तरकाशी:- धरासू थाना क्षेत्र के चिन्याली गांव से 32 वर्षीय एक विवाहिता दो बच्चों की माँ लापता हुई है। पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी कविता कुकरेती 17 जून को दोपहर घर से निकली थी और तब से अब तक वापस नहीं लौटी है।

कविता अपने पति से ये कहकर गई थी कि मुझे यहां नहीं रहना है दोपहर में तब घर छोड़कर चली गई जब उसके पति घर में ही सो रहे थे।

महिला अपने 2 बच्चों और अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर चली गई। पति ने मामले की शिकायत धरासू थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

धरासू थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप नयाल ने बताया कि पति की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की तलाश के लिए सभी संभावित स्थानों पर सूचना भेजी गई है।

पुलिस ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। लापता महिला की तलाश में जुटी पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही महिला का पता लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।

“रैबार पहाड़ का” भी आप सभी से अपील करता है कि उक्त युवती को ढूंढने में अवश्य मदद करे क्योंकि उनके पति द्वारा बताया गया है कि उनकी दिमागी हालात ठीक नही है।
आपके एक शेयर से किसी बच्चों को उनकी मां मिल सकती है।
आप निम्न नंबरों पर परिजनों के संपर्क कर सकते है।
9557657281
9897856926