June 2, 2023


खुश खबरी- उत्तराखंड सरकार ने 428 पदों पर खोली भर्तियां- आप भी करें अप्लाई

शेयर करें



प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में वर्ग 4 की 428 पदों पर भर्तियां सरकार ने खोली

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत और सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम , निबन्धक श्री आलोक कुमार पांडेय ने सभी जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन और महाप्रबंधको की मौजूदगी में
निर्णय लिया कि राज्य के 10 जिला सहकारी बैंकों
की वर्ग 4 की नियुक्तियाँ की प्रक्रिया इसी महा शुरू हो जाएगी।

जिला सहकारी बैंक को में 428 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी इसमें काफी प्रक्रिया आगे बढ़ गई थी, लेकिन बीच में अपरिहार्य कारणों के कारण इन नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई थी। आज नियुक्तियां की प्रक्रिया सरकार ने खोल दी है।
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि जिला सहकारी बैंकों का बोर्ड पारदर्शिता, और मैरिट के आधार से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती कराएं। जहां तक से यह भर्तियां रुकी हुई थी वहीं से आगे बढ़ाई जाये।

प्रदेश सरकार सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर जोर शोर से भर्ती करा रही है। सरकार ने प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X